सासनी- 16 अक्टूबर । सासनी क्षेत्र के गाँव जिरौली के मूल निवासी कर्मठ, योग्य शिक्षित, जुझारू युवा शरद उपाध्याय नन्दा को उत्तर प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के सचिव पद की जिम्मेदारी मिलने पर ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी कार्यालय पर कॉंग्रेसजनो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेसी जीवन किशोर लवानिया ने कहा नंदा को प्रदेश सचिव बनाए जाने पर क्षेत्रीय कांग्रेसजनो एवं मे आम जनता मे ऊर्जा का संचार और मनोबल बढ़ेगा । ब्लॉक महासचिव मुन्ना लाल शर्मा ने कहा की एक लंबे अरसे बाद किसी क्षेत्रीय कॉग्रेसजन को प्रदेश कार्यकारिणी मे मौका मिला है। ब्लॉक अध्यक्ष धीरेश दीक्षित ने कहाँ कि आज प्रदेश सचिव शरद उपाध्याय नंदा के व्यस्त होने के कारण नहीं आ सके भविष्य मे अति शीघ्र सार्वजनिक हार्दिक नागरिक अभिनंदन स्थानीय कार्यालय पर सम्पन्न होगा। इस मौके पर सेवा दल के जिलाध्यक्ष मुन्ना लाल शर्मा,ब्लॉक उपाध्यक्ष दिनेश हंस,ब्लॉक उपाध्यक्ष सुरेश मल्ल,नगर अध्यक्ष मुहम्मद काशिम, वरिष्ठ कोंग्रेसी वीरेंद्र जैन कमरुद्दीन आदि लोग मौजूद थे ।
