ससनी- 8 अक्टूबर। डेंगू के प्रकोप से बचाव के लिए कांगे्रसियों ने सासनी में फाॅगिंग कराई। कांगे्रसियों ने वार्ड न 1 व 2 मे दलित कॉंग्रेस के नगर अध्यक्ष व वार्ड न 1 से सभासद विनोद कुमार पंच के नेतृत्व मे फोंगिंग कराई गई।
शुक्रवार को डेंगू से बचाव के लिए कुछ महतवपूर्ण सुझाव देते हुए ब्लॉक अध्यक्ष धीरेश दीक्षित ने वार्ड के लोगों को बताया कि डेंगू के प्रकोप क्षेत्र मे बढ़ता जा रहा है, सभी लोग अपने आस पास सफाई का ध्यान दे और गंदा पानी कहीं भी इकट्ठा न होने दे। हल्का सा भी बुखार आने पर चिकित्सकों से संपर्क कर दवा अवश्य लें। दलित कॉंग्रेस के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह ने कहा कि क्षेत्र मे डेंगू फेलता जा रहा है। इसके लिए शासन और प्रशासनिक अफसर कुंभकरणीय नींद सोए हुए है। यदि प्रशासन इस तरफ ध्यान दे तो इस बीमारी काफी हद तक रोका जा सकता है। फोंगिंग करते समय नगर अध्यक्ष डा काशिम, वीरेंद्र जैन, सुरेश मल्ल, विष्णु कुमार ,आशीष जाटव आदि मौजूद थे।
