सासनी- 28 अक्टूबर। मेघश्याम शुक्ला को सोशल मीडिया एण्ड आउटरीच विभाग के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर आज उनके आवास पर पहुंचकर ब्लॉक अध्यक्ष धीरेश दीक्षित व सोशल मीडिया एन्ड आउटरीच विभाग के प्रदेश कॉर्डिनेटर अनुज संत ने तिरंगा दुपट्टा पहनाकर उनका जोशीला स्वागत किया।
धीरेश दीक्षित ने बताया कि 30 तारीख को प्रतिज्ञा यात्रा को लेकर आज ब्लॉक अध्यक्ष ने क्षेत्र में लोगों से जनसंपर्क किया। कांग्रेस की प्रतिज्ञा यात्रा 30 अक्टूबर दिन शनिवार को शाम 4 बजे ब्लॉक के गांव सलेमपुर में स्वागत समारोह का कार्यक्रम है। जनसंपर्क करने वालो में ब्लॉक उपाध्यक्ष सुरेश मल्ल, ब्लॉक महासचिव मुन्ना लाल शर्मा ,न्याय पंचायत अध्यक्ष अनिल कुमार वरिष्ठ कांग्रेसी वैद्य राजेश्वर प्रसाद शुक्ला आदि मौजूद थे।
