किसान के खेत पर बंधी गाय व बचडे चोरी
मड़ावदा। गांव के किसान के खेत पर बंधी दो गाय व एक बचड़ा चोरी हो गया। किसान पवन पिता गणेश घाटीवाले ने पुलिस थाना खाचरौद में रिर्पाट दर्ज कराई की रोज की तरह दुध निकाल कर गाय व बचड़े को बांधकर आया था। मंगलवार सुबह जब खेत पर गया तो वहा गाय व बचड़े नहीं दिखे आसपास सभी जगह देखने निकला फिर भी कोई पता नहीं चला। बाद में पुलिस थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।