हरदोई। मंडल रेल प्रबंधक अजय नंदन के पीआरओ के बालामऊ जंक्शन पर आगमन के दौरान दैनिक यात्री संघ व भाजपा के पदाधिकारियों ने ट्रेन संख्या 642201 वार्ड 64221 व 64222 को पुनः जल्द संचालन की मांग की। पीआरओ ने बताया गाड़ी संचालन के लिए हेड क्वार्टर नई दिल्ली को पत्र लिखकर अग्रेषित करेंगे। भाजपा कार्यकर्ता राधारमण उर्फ पंकज शुक्ला,जिला संयोजक पंकज गुप्ता,अवधेश रावत जिला उपाध्याय अनुसूचित जाति मोर्चा,रिंकू त्रिवेदी,रामबाबू शुक्ला व दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने दिए गए पत्र में कहा कि उक्त ट्रेन कोविड-19 महामारी से बंद चल रही है। इस गाड़ी का संचालन शाहजहांपुर से लखनऊ के मध्य संचालित होता था। वर्तमान समय में शाहजहांपुर से लखनऊ के मध्य कोई अनारक्षित ट्रेन नहीं है। दैनिक यात्रियों को काफी असुविधा हो रही है। निजी संसाधन से डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों से प्राइवेट संसाधनों का किराया काफी है। जिसे आम आदमी चुकाने में असमर्थ है। जिसका उसके परिवार के भरण-पोषण पर असर पड़ रहा है।
रिपोर्ट -पीडी गुप्ता