गोरखपुर/कैम्पियरगंज: सैंथवार मल्ल समाज का दीपावली मिलन समारोह सैंथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा के तत्वावधान में ग्रामवासी इंटर कालेज,सोनौरा बुजुर्ग कैम्पियरगंज में सम्पन्न हुआ। दीपावली मिलन समारोह की अध्यक्षता ज्ञानेंद्र सिंह प्रबन्धक ग्रामवासी इंटर कालेज ने की। जबकि संचालन रामदयाल सिंह ने किया। समारोह में विभिन्न वक्ताओं ने उत्तर प्रदेश सरकार से मूल नाम से जाति प्रमाण जारी करने की मांग की।
अध्यक्षता कर रहे ज्ञानेंद्र सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज सैंथवार मल्ल समाज को जागरूक होने की आवश्यकता है। अन्य समाज की भांति सैंथवार मल्ल समाज को एकजुट होना पड़ेगा।अन्यथा हम समय से बहुत पीछे चले जायेंगे। आज की जरूरत है कि हम लोग एकजुट होकर मूल नाम से ओबीसी जाति प्रमाण पत्र जारी कराने के लिए संघर्ष करने के लिए तैयार हो जाएं।
समारोह में सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की गई कि मूल नाम सैंथवार मल्ल से जाति प्रमाण पत्र जारी करने शासनादेश निर्गत करें।
समारोह में डॉ.गोपाल सिंह,रविन्द्र सिंह(प्रधान),जयनाथ सिंह(प्रधान),हैप्पी सिंह(जिला पंचायत सदस्य),बैजनाथ सिंह(पूर्व प्रधान),रामपाल सिंह(जिला पंचायत सदस्य), कमलेश सिंह(ग्राम प्रधान कुनवार),अशोक सिंह,विनोद सिंह फौजी,राघवेंद्र शरण सिंह,धर्मेन्द्र मल्ल,बृजनंदन सिंह,अरविंद सिंह,सतीश सिंह,प्रशांत सिंह ने अपने विचारों को रखा।
संचालन कर रहे रामदयाल सिंह ने समाज को शिक्षित होने पर बल दिया। कहा कि बिना शिक्षा के समाज का विकास नहीं हो सकता है। और अंत में सैंथवार मल्ल स्वाभिमान मोर्चा की ओर से समस्त आगन्तुकों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस मौके पर दुर्गेश सिंह,सुरेंद्र सिंह,प्रमोद राय,विनय कुमार सिंह सैंथवार,जसवंत सिंह एवं अन्य सम्मानित लोग भी मौजूद रहे।
