हरदोई: यूपी के हरदोई जिले में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक काला कोबरा सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गया, दरअसल युवक को जब उसके घर में काला कोबरा सांप दिखाई पड़ा तो उसने उसे पकड़ने का प्रयास किया, इस दौरान कोबरा ने उसे डस लिया, जिसके बाद उत्साही युवक ने सांप को एक डिब्बे में बंद कर लिया, और उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया, मामले की सूचना वन विभाग को दी गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम कोबरा सांप को अपने साथ ले गयी, वन कर्मियों के मुताबिक सांप काफी पुराना और जहरीला कोबरा है, जिसे उसके प्राकृतिक स्थान पर छोड़ दिया जाएगा, फिलहाल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है.
टड़ियावां के मुगलीपुर निवासी युवक ने घर में सांप निकलने पर उसे पकड़कर डब्बे में बंद कर दिया, ग्रामीणों ने कहा कि दिखाओ कैसे पकड़ा इसी दौरान दिखाते समय सांप ने युवक कों डस लिया, युवक कोबरा सांप कों लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया, वहां सांप के साथ युवक कों देखकर लोगों में हड़कंप मच गया, डॉक्टरों ने जानकारी के बाद युवक का ईलाज शुरु कर दिया, सूचना पर पहुंची वन -विभाग की टीम ने सांप कों लेकर प्राकृतिक स्थान पर छोड़ने की बात कही है, वन -विभाग की टीम ने बताया कि ये काफी पुराना व जहरीला कोबरा सांप है.
