सासनी- 11 अक्टूबर। शारदीय नवरात्रि महोत्सव के दौरान आगरा अलीगढ रोड स्थित कंकाली मंदिर में भक्तों का सैलाव उमड रहा है। यहां प्रतिदिन श्रद्धालुओं की भीड मां कंकाली के दर्शन करने आ रही है। मंदिर परिसर में भक्तों द्वारा लगाये जा रहे माता के जयकार से माहौल भक्तिमय बना हुआ है।
कंकाली मंदिर के बारे में यहां के लोग बताते हैं कि कई वर्ष पूर्व यहां बंजारा जाति के लोग आए थे। जो जंगलों में अपने पशुओं को विचरण करा रहे थे। बताते है। कि यह लोग एक जगह पर आग जलाकर खाना पका रहे थे तभी उनके एक बच्चे के शरीर पर अचानक छाले पड गये। और रात्रि में माता ने बंजारे को स्वप्न दिया कि यहां वह मौजूद है। और यहां यदि मंदिर बनवाया जाए तो भक्तों की मुरादें पूरी होंगी तथा उसका बच्चा भी ठीक हो जाएगा। तब बंजारे ने कुछ पत्थर इकठ्ठे कर वहां माता को स्थान दिया और यह बात क्षेत्र में जंगल की आग की तरह फैल गई। तब ग्रामीणों ने तथा अन्य लोगों ने माता का मंदिर बनवाकर पिंडी प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की तब से माता अपने भक्तों की हर मुराद पूरी करती है।ं छठे नवरात्र के दिन सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं। भक्तों ने श्रद्धा पूर्ण भक्ति के साथ माता के दर्शन कर पूजा अर्चना की। भक्त सुबह से ही कंकाली मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच गए। इस दौरान भक्तों ने माता के जयकारे लगाए। भक्तों की भीड़ देख प्रसाद और पूजन सामग्री बेचने वाले दुकानदार भी उत्साहित दिखाई दिए। मगर यहां कोविड- गाइडलाइंस का कोई भी पालन करते दिखाई नहीं दिया और न ही कोरोना वायरस के प्रति किसी में भय दिखाई दिया। सुरक्षा की दृष्टि से वहां पुलिस जवान भी मौजूद थे।
