सासनी- 13 अक्टूबर। जहां एक तरफ सरकार लोगों को सफाई अभियान के बारे में जागरूक कर रही है वही सरकार के ही लोग जो कि सरकारी कार्यालय में कार्यरत हैं वह सरकार की नीतियों पर पलीत लगाने में लगी हुई है। इसके अलावा डेंगू मलेरिया आदि बीमारियों से लोगों में त्राहिमाम मचा हुआ है। वहीं तहसील पसिसर में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है। यहां फैलाए जाने वाली गंदगी से आमजन त्रस्त है।
तहसील परिसर में बनी बाथरूम के पाइप जो कि मलबे को सीवेज टैंक में पहुंचाने का कार्य करते हैं जो कि लोहे के होने के कारण गल गए हैं। जिससे उसमें से मलवा बाहर निकलने लगा है। जिसके कारण आने वाली गंध से लोगों का वहां रूकना और निकलना मु श्किल हो जाता है। वहीं तहसील परिसर में एकत्र कूड़ा गंदगी का पर्याय बना हुआ है।जिसके कारण यहां लोगों को गंदगी में रहने को मजबूर होना पड रहा है। कुंभकरणीय नींद सोए अफसरान न जाने कब जागेंगे और तहसील परिसर में सफाई होगी। यह बात सभी के जेहन में उठ रही है।
