अहिरोरी विकास खंड के ग्राम पिहनिया में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा व जिला लघु उद्योग व्यापार मंडल के सह संयोजक भाजपा नेता राजाराम गुप्ता के नेतृत्व में प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना के अंतर्गत महिलाओं को निशुल्क गैस सिलेंडर वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया। आपको बताते चलें कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत पेहनिया गांव में सभी लाभार्थियों को 150 से अधिक कनेक्शनों का लाभ महिलाओं को मिला व निशुल्क वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। भाजपा हरदोई जिला अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने आए हुए सभी लाभार्थियों व अन्य ग्रामीणों से जनसंपर्क किया व सभी ग्रामीणों के सामने आकर उनके सुख- दुःख के हाल जाने और पूछा कि आप सभी को प्रधानमंत्री की सभी योजनाओं का लाभ मिल रहा है, या किसी योजना से वंचित रह गए हैं, तो सभी ग्रामीणों ने कहा हमें हर योजना का लाभ प्राप्त हो रहा है। इस अवसर पर जिला लघु उद्योग व्यापार मंडल के सह संयोजक भाजपा नेता राजाराम गुप्ता लालपालपुर, अजीत सिंह उर्फ बब्बन सिंह जिला महामंत्री भाजपा, सत्यम सिंह कनोजिया मल्लावां, नवनीत गुप्ता “नीतू” ब्लॉक प्रमुख शाहाबाद, अंकुर सीमा गैस एजेंसी पेहनिया के प्रबंधक प्रदीप द्विवेदी, अफजल खां, उमेश पाठक, पवन यादव आदि लोग मौजूद रहे।
