जनपद मैनपुरी उपजिलाधिकारी नरेंद्र सिंह यादव ने हटवाया अवैध कब्जा
अतिक्रमण करने बालों को दी कड़ी चेतावनी*
करहल:- उपजिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह यादव ने तहसील क्षेत्र में अवैध कब्जा धारकों पर शिकंजा कसकर ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जा हटवाना शुरू कर दिया है । शनिवार को उपजिलाधिकारी नरेन्द्र सिंह यादव व क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने गांव सिमरऊ में युवक मंगल दल की भूमि व खाद गड्ढों की भूमि से अवैध अतिक्रमण हटवाया । उपजिलाधिकारी ने गांव नगला भूरे में चक मार्ग की पैमाइश करवा कर सीमांकन करवाया है । उन्होंने अवैध अतिक्रमण करने बालों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध अतिक्रमण न करें।