हरदोई: लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती “राष्ट्रीय एकता दिवस” के अवसर पर जिला अधिकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में सरदार वल्लभ भाई पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, तथा कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिला अधिकारी वंदना त्रिवेदी व सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. सदानंद गुप्ता ने सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर याद किया, कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित समस्त कर्मचारीगण को राष्ट्र एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई, जिला अधिकारी अविनाश कुमार ने अधीनस्थो को लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल को याद कर एकता और अखंडता के रास्ते पर चलने का पाठ पढ़ाया, सरदार पटेल ने करीब छोटी -बड़ी 562 रियासतों को भारत में मिलाने का काम किया था।
