जीपीएम ~

जिला पंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो ने अपने जन्मदिन के शुभावसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में जरूरतमंदों को कम्बल वितरण कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । दरअसल आज जिलापंचायत सदस्य शुभम पेन्द्रो का जन्मदिन था जिसके उपलक्ष्य में उन्होंने मरवाही हॉस्पिटल पहुँच सभी जरूरतमंदों व भर्ती मरीजों को कम्बल वितरण कर उनका हाल चाल जाना । शुभम पेन्द्रो ने मरीजो को हर सम्भव सुविधा तत्काल मुहैया कराने का निर्देश भी स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों को दिया ।