दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार 2021-
प्रविष्टियां 20 अक्टूबर तक आमंत्रित ,
समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रतिवर्ष 3 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विभिन्न श्रेणियों के तहत दिव्यांगजन राज्य स्तरीय पुरस्कार प्रदान किया जाता है। इस संबंध में प्रस्ताव,प्रविष्टियां 20 अक्टूबर तक आमंत्रित की गईं हैं। प्रविष्टियां कार्यालय समाज कल्याण विभाग जांजगीर में जमा की जा सकती हैं।
जारी प्रेस नोट के अनुसार उत्कृष्ट दिव्यांग कर्मचारियों, दिव्यांग जनों के लिए कार्य करने वाली स्वैच्छिक संस्थाओं, सर्वोत्तम जिला एवं नियोक्ताओं को पुरस्कृत करने से दिव्यांगजनों के समग्र पुनर्वास हेतु समुदाय को प्रेरित करने का अवसर प्राप्त होता है। निर्धारित तिथि तक प्राप्त प्रविष्टियों को जिला स्तरीय समिति की अनुशंसा से संचालनालय को प्रेषित की जाएगी।