प्रधानमंत्री 25 अक्टूबर कों सिद्धार्थनगर से हरदोई सहित सात जिलों के मेडिकल कॉलेज का करेंगे लोकार्पण
हरदोई: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने नवनिर्मित मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा, एमएनसी ने मेडिकल कॉलेज में 100 सीटें की है स्वीकृत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये करेंगे लोकार्पण, यूपी के सात मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गये है, और सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है जिसमें हरदोई में भी सीतापुर रोड गौराडांडा के पास स्थित मेडिकल कॉलेज कों स्वीकृति मिली है, जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने एडीएम वंदना त्रिवेदी व सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. सदानंद गुप्ता के साथ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया, और 25 अक्टूबर कों प्रधानमंत्री द्वारा होने वाले लोकार्पण के बारे में जायजा लिया, और जो भी कमियां है उन्हें दुरुस्त करने के निर्देश भी दिए, हालांकि हरदोई में मेडिकल कॉलेज की सभी तैयारियां पूरी चुकी है, एमएनसी ने निरीक्षण कर हरदोई मेडिकल कॉलेज कों 100 सीटें स्वीकृति की है, अब वो दिन दूर नहीं कि हरदोई में भी मेडिकल के छात्र पढ़ाई करेंगे, और अपनी सेवायें जिला अस्पताल में देंगे, निरीक्षण के दौरान मुख्य रुप से एडीएम वंदना त्रिवेदी,सिटी मजिस्ट्रेट डॉ. सदानंद गुप्ता,प्रोफेसर वाणी गुप्ता सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।