हरदोई: सवायजपुर तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आने से ग्रामीणों का आवागमन हुआ बाधित, पाली क्षेत्र के कहारकोला गांव में गर्रा नदी ने अपना कहर ढाना शुरू कर दिया है। बीती दो दिनों में 2 कच्चे मकान सहित तीन घरों को अपने आगोश में ले लिया है। जबकि 5 मकान कभी भी नदी की जद में समा सकते है। नदी का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीणों को 13 साल पहले के मंजर याद आने लगे है, जब गर्रा नदी ने भारी तबाही मचाई थी। गर्रा नदी का जल स्तर अगर अगले 24 घंटे तक ऐसे ही बढ़ता रहा तो कई घर नदी में समा जायेगे। वही सूचना के बाद भी किसी जिम्मेदार के गांव ना पहुचने से ग्रामीण में आक्रोश पनप रहा है, सांडी ब्लॉक के दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में आ गये है, जिससे ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो रहा है, प्राथमिक विद्यालय से लेकर ग्रामीणों के घरों में पानी भर गया है, जिससे ग्रामीणों का निकलना दुश्वार हो गया है, ग्रामीणों कों रहन -सहन में काफी अव्यवस्था का सामना करना पड़ रहा है।
गोपाल बाजपेई पाली