हरदोई: लोनार थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर में प्रधान प्रतिनिधि शरद सिंह ने युवक कों रास्ते में रोककर जमकर पीटा, प्रधान प्रतिनिधि ने तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर की चुनावी रंजिश में युवक की पिटाई, घरेलू काम से सामान लेने हरदोई शहर जा रहा था युवक, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल, प्रधान प्रतिनिधि ने साथियों के साथ बलपूर्वक नाजायज असलहे दिखाते हुए डरा -धमकाकर पीड़ित धर्मपाल कों रोका, गिरेबान पकड़कर धमकाया कहा कि प्रधानी चुनाव में तुमने मेरा बहुत विरोध किया, गालिया देते हुए कहा कि अब तुम्हें इस काबिल नहीं छोड़ेगे कि तुम विरोध कर सको, आरोपी प्रधान प्रतिनिधि शरद सिंह के साथ एक अन्य रामप्रताप ने जान से मार देने की नियत से पीड़ित धर्मपाल पर प्रहार किया, जो पीड़ित की सचेतता के कारण कान पर लगा जिससे पीड़ित घायल हो गया, आरोपियों ने पीड़ित की सोने की चेन व 5500 रुपये बलपूर्वक लूट लिए, सूचना पर बचाने पहुंचे पीड़ित के भाई राहुल यादव कों भी आरोपियों ने लात -घूंसो व लोहे के तार से मारापीटा, पीड़ित ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अब किसी भी हाल में तुम सबको गांव में रहने नहीं देंगे, पीड़ित ने एसपी से शिकायत करते हुए कहा कि आरोपी पहले से थाने में मौजूद थे इसलिये थाने नहीं जा सका, पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने जाँच कर आरोपियों पर कार्यवाई का आश्वासन दिया, पीड़ित ने कहा कि अभी तक मेरा डॉक्टरी परीक्षण नहीं कराया गया है, डॉक्टरी परीक्षण कराकर आरोपियों पर कार्यवाई की मांग की, पीड़ित ने लूटी गई सोने की चेन व 5500 रुपये भी दिलाने की मांग की, पीड़ित की शिकायत पर एसपी ने लोनार पुलिस कों मुकदमा दर्ज कर तथ्यों के आधार पर कार्यवाई के दिए निर्देश, सत्ता के नशे में चूर लोगों का ये कोई पहला मामला नहीं है, अभी कुछ दिन पूर्व इनके जीजा ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि बावन धर्मेंद्र सिंह पर दूसरे की जमीन पर गुंडई से निर्माण कराने का लगा था आरोप, हालांकि उस जमीन पर पीड़ित का स्टे होने के वाबजूद सत्ता की दम पर निर्माण करा रहे थे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, खबर मीडिया में आने के बाद पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवाया था, प्रधान प्रतिनिधि शरद सिंह गुंडई से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है.
