हरदोई: प्राथमिक विद्यालय बना नशेड़ी प्रधानाध्यापक का आवास वीडियो वायरल, विद्यालय में निजी सामान और डबल बेड डालकर करता है आराम, शिक्षामित्र के सहारे चल रहा प्राथमिक विद्यालय, जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, शिक्षक की हरकतों से ग्रामीणों में रोष व्याप्त, अय्याश नशेड़ी शिक्षक ने विद्यालय भवन को बनाया आशियाना, आधुनिक सुख सुविधाओं से लैश नशेड़ी शिक्षक का कमरा, विद्यालय के बाहर शराब की पड़ी बोतले, बच्चों की पढ़ाई के समय आराम फरमाता है प्रधानाध्यापक, ग्रामीणों ने शिक्षक के रवैये का वीडियो बनाकर किया वायरल, माधौगंज विकास खंड के माहिमपुर प्राथमिक विद्यालय का मामला.
