
सलारपुर , उसवा ,उझानी , अमवीपुर आदि ब्लाकों के ऑपरेटर जो मौजूदा हालत निर्वाचन कार्यालय में अति महत्व पूर्ण कार्य मे संबद्ध है। तथा वे आधार संबंधी कार्य में अपने घरों तथा चोरी-छिपे अन्य जगहों पर कर रहे हैं और संशोधन कर मोटी रकम छाप रहे हैं तथा वह UIDAI और सरकार के नियमो की धज्जियां उड़ा रहे है। क्षेत्र के बच्चो को आधार संबंधी कार्यों के लिए भटक ना पास रहा है। और बच्चे और अभिभावक तमाम सरकारी सुविधाओं से वंचित है
बेसिक शिक्षा
विभाग में आधार परीक्षा उत्तीर्ण किए कई ऑपरेटर से मशीनों जमा कराने के बाद के विभाग मशीनों के लिए गुमराह कर अन्य भ्रष्ट ऑपरेटरो को दे दी गई है ।
जिनकी सुनवाई कोई नहीं कर रहा अब से पहले भी एक समाचार पत्र ने इस खबर को चलाया था उसके बाद भी अधिकारियों के कान में कोई जूं नहीं रेंगी आर्थिक सांठगांठ के चलते शिक्षा विभाग ने अपने ही विभाग के कर्मचारियों को ठेंगा दिखाते हुए मशीनों को अन्य लोगों के हवाले कर दिया।