हरदोई। चेकिंग के दौरान 20 हजार का इनामी गिरफ्तार, अपराधी के पास से 45 पौवा अवैध शराब,भारी मात्रा में रैपर क्यूआर कोड बरामद, शराब की तस्करी में प्रयुक्त हो रही डिस्कवर बाइक भी बरामद, ऑपरेशन शिकंजा के तहत पुलिस व आबकारी विभाग को मिली सफलता, सांडी पुलिस ने अरवल थाना क्षेत्र के अपराधी को दबोचा, काफी समय से अवैध शराब की तस्करी में संलिप्त था युवक, एएसपी अनिल यादव ने गिरफ्तारी के बारे में दी जानकारी, सांडी पुलिस ने सेमरा -सांडी सुंगवापुर से चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर भेजा जेल।
