हरदोई: विद्युत विभाग के कर्मचारियों को गाली गलौज व मारपीट की धमकी देने का वीडियो सोसल मीडिया पर हो रहा वायरल, अरवल थाना क्षेत्र के बेड़ीजोर गांव के पास रामगंगा नदी के कटान की जद में आकर एक विद्युत पोल नदी में समाहित हो गया था, जिसके चलते लगभग कटियारी क्षेत्र के पांच दर्जन से अधिक गावों में विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई थी, पुनः उसी पोल की मरम्मत का कार्य विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा किया जा रहा था, कर्मचारी जब भोजन कर रहे थे तभी बारामऊ गांव निवासी नरदेव यादव पुत्र अनोखेलाल वहां पर पहुंचकर अवर अभियंता समेत विद्युत विभाग के सभी कर्मचारियों को गाली गलौज करने लगा तथा मारपीट करने पर उतारू हो गया, मौके पर मौजूद लोगों ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया, विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने युवक के खिलाफ अरवल थाने में गाली गलौज करने व मारपीट करने तथा सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में शिकायत कर कानूनी कार्यवाही की मांग की है, युवक के विवाद के चलते दर्जनों गावों की बिजली अभी तक नहीं चालू हो सकी है, थानाध्यक्ष अरवल से बात करने पर उन्होंने बताया कि शिकायती पत्र प्राप्त हुआ है जाँच कर कार्यवाही की जयेगी।
