बिजली कर्मचारी घर-घर जाकर कर रहे वसुली
मड़ावदा डीसी के अंतर्गत आने वाले सभी गांवो में बिजली कम्पनी के कर्मचारीयों द्वारा वसुली की जा रही है। सुपरवाइजर शशीरंजन ने बताया वरिष्ट अधिकारीयों के निर्देश पर बुधवार से वसुली अभियान में घरेलु व सिंचाई बिजली बिल बकाया उपभोक्ताओं के घर-घर जाकर टीम द्वारा बकाया बिजली बिल की वसुली की जा रही है। जिसमें पहले दिन मड़ावदा में करीब एक लाख दस हजार रुपए बकाया बिजली बिल के वसुल किए गए। यह वसुली अभियान लगातार जारी रहेगा उसके बाद भी लोग बकाया बिजली बिल जमा नहीं करते है तो उनके खिलाफ बिजली सामग्री जप्ती कर पुलिस कार्रवाई की जाएगी। टिम में प्रशिक्षण सहायक विष्णु ताहीर, लाइनमेन अयाज उद्दीन कुरेशी, हेल्पर अर्जुनसिंह डाबी, मनोज जोगीया आदी मौजूद थे।
गांव में वसुली करती हुई बिजली टिम।