आज जुलूसए मोहम्मदी ईद मिलादुन्नबी के मौके पर भाईचारा समिति संस्था के साथ शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक के कार्यकर्ताओं ने मिलकर तमाम मौज जिन लोगों को पगड़ी पहनाकर और माला पहनाकर स्वागत किया इस्तकबाल किया जिसने मौजूद मुख्य भाईचारा समिति के संस्थापक शादाब अब्बास जी और भाईचारा समिति के जिला अध्यक्ष पवन वर्मा भाई तेरा समिति के सदस्य मोहम्मद तालिब कुरेशी शहर कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के शहर अध्यक्ष रियाज अब्बास ने मिलकर मुस्लिम धर्मगुरु हाफिज साहब अलिम साहब जोर शोर के साथ इस्तकबाल किया शहर कांग्रेस अल्पसंख्यक के शहर महासचिव लल्ला बाबू शहर महासचिव मोहम्मद अफजाल शहर सचिव मोहम्मद कफील और एन एस यू आई छात्र संगठन के जिला महासचिव मोहम्मद तसव्वर,भाईचारा समिति के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता रहे मौजूद
