सासनी- 10 नवंबर। आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार डीएम रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल हाथरस, एवं आबकारी आयुक्त जोन आगरा, तथा उप आबकारी आयुक्त अलीगढ़ प्रभारी के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी हाथरस सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी टीम ने सासनी के विभिन्न ढाबों का औचक निरीक्षण किया।
आबकारी अधिकारी ने बताया कि अपराध नियंत्रण और अवैध तथा विषैली शराब को लेकर यह निरीक्षण कियागया। जिसमें सासनी के तिरंगा ढाबा, श्रीराम ढाबा, पवन ढाबा आदि को चैक किया गया। चेकिंग के दौरान किसी भी अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी नही पाई गई। कार्यवाही में आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 सहित प्रधान आबकारी सिपाही युसूफ अली, सैयद अशफाक अली, सोनवीर, सिंह व धर्मवीर आदि शामिल रहे।
