हरदोई: शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला बहरा सौदागर पूर्वी के रावेंद्र सिंह चौहान के पिता का 24 अक्टूबर को निधन हो गया था, जिसके बाद वह परिवार के साथ गांव सांडी के बमटापुर चिल्लौर चले गए थे। परिवार के सभी लोग गांव पर ही थे। गुरुवार को वह घर पर आए थे और इसके बाद फिर गांव चले गए। शनिवार सुबह आसपास के लोगों ने घर के पीछे के दरवाजे का ताला टूटा देखा और जानकारी दी, जिसके बाद वह घर पहुंचे। उन्होंने बताया कि चोर लगभग दस लाख रुपये की नकदी और 15 लाख के जेवर उठा ले गए। सीओ सिटी विकास जायसवाल, शहर कोतवाल दीपक शुक्ला, स्वाट टीम के साथ फारेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र किए और परिजनों से घटना के संबंध में जानकारी ली। सीओ सिटी ने बताया कि एफआइआर दर्ज कर जल्द ही घटना का राजफाश किया जाएगा।
