हरदोई। अरवल पुलिस की कार्यशैली से नाराज भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी के कार्यकर्ता 20 घंटे से क्षेत्र के बेड़ीजोर पुल पर धरने पर बैठे थे। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के निर्देश पर सोमवार को मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी परशुराम सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ धरने पर बैठे कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह को मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही का आश्वासन दिया तथा अरवल पुलिस को पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। मामले की रिपोर्ट दर्ज हो जाने के बाद धरना समाप्त कर दिया गया है।
बताते चलें रविवार को अरवल थाना क्षेत्र के खजुआपुर गांव निवासी सरस्वती अपने बेटे सचिन के साथ थाने पर मारपीट के मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने गई थी। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय पीड़िता के बेटे को मारपीट कर थाने से भगा दिया था, तथा महिला को शांति भंग की धारा 151 के तहत चालान कर दिया गया था। पुलिस की कार्यशैली से नाराज भारतीय किसान मजदूर यूनियन दशहरी के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ रामगंगा नदी के बेडीजोर पुल पर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू कर दिया था। सोमवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने क्षेत्राधिकारी हरपालपुर परशुराम सिंह को मौके पर भेजकर मामले की जांच कराई। भाकियू कार्यकर्ता दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही तथा घटना की रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग पर अड़े थे। सीओ ने अरवल पुलिस को मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए तथा दोषी पुलिसकर्मियों की जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया। करीब 20 घंटे तक चले अनिश्चितकालीन धरना को समाप्त करा दिया गया है। पीड़ित की रिपोर्ट दर्ज कर डाक्टरी परीक्षण के लिए भेज दिया गया है।
अंकित यादव पत्रकार