
फ्रेंड्स फॉरएवर प्रोडक्शन दवारा अयोजित फैशोन आइकॉन रनवे तीन अक्टूबर को बिहार शरीफ के महादेव मैरेज हॉल में संपन्न हुआ जिसमे सेलिब्रिटी गेस्ट में एमटीवी रोडीज फेम साहिबा कौर आई थी भोजपुरी सेलिब्रिटी पल्लवी गिरी और मुख्य अतिथि मैं महिमा जी थी। इस शो के डायरेक्टर सूरज विश्वकर्मा और आयोजक एमडी फैज टीम कॉर्डिनैट अभिजीत राज और सोनम राज जिन्होन बताए की हमारा बिहार किसी से कम नहीं है इस शो में इंटरनेशनल डिज़ाइनर भी समिल द जिसमे सादिक रज़ा, अतुल सिंह और रोहित द टीन डिज़ाइनर ने अपने ड्रेसेस से जलवा बिखेर दिया.