सासनी के गांव हडौली में हो चुकी हैं अब तक आधा दर्जन मौत
सासनी-16 अक्टूबर। तहसील क्षेत्र के गांव हडौली में बुखार का आतंक बदस्तूर जारी है हालत भी बेकाबू होते नजर आ रहे है। स्वास्थ्य टीम नित रोज टीम शिविर लगाकर उनकी रक्त जांचकर लोगों को दवाओं का वितरण कर रही है। मगर गांव में अब तक बुखार से करीब आधा दर्जन मौत हो चुकीहै।
ग्रामीणों के अनुसार शुक्रवार को इस गांव में बुखार से 55 वर्षीय महिला हर प्यारी वह 12 वर्षीय बालिका कुमारी खुशी की मौत हो गई 2 मौतों की सूचना से स्वास्थ्य विभाग में खलबली मची हुई है। इसके अलावा गांव में चक्रवर्ती देवी, 25 वर्ष असरत खां 12 वर्ष, गायत्री देवी 40 वर्ष, इरसाद अली 3वर्ष, नीलम कुमारी 23 वर्ष, नीतू देवी 38 वर्ष की बुखार के कारण मौत हो चुकी है। वहीं इन परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। गांव में मातम पसरा हुआ है स्वास्थ विभाग गांव में लगातार शिविर लगाकर बुखार से पीड़ित लोगों का उपचार कर रहा है। दरअसल गांव हडौली में करीब 10 दिन से लोगों पर बुखार का कहर बरप रहा है। इस सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ एस पी सिंह के नेतृत्व में गांव हडौली में शिविर लगाकर बुखार से पीड़ित मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया और दवाएं वितरित की लेकिन बुखार का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। गांव हडौली में घर-घर बुखार से पीड़ितों की चारपाई बिछी हुई है शुक्रवार को गांव में एक महिला और एक बालिका की मौत से कोहराम मच गया। बताते हैंे कि महिला को परिजन उपचार के लिए दिल्ली लेकर जा रहे थे रास्ते में उसकी मौत हो गई जब के बालिका ने गांव में ही दम तोड़ दिया 2 मौतों की सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में डेरा जमा लिया है। वहीं चिकित्सा प्रभारी डा. एसपी सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम शिवर लगाकर दिन रात मेहनत कर लोगों को दवाओं से उपचार कर रही है। फिर गांव में यदि किसी को ज्यादा परेशनी है तो 108 ऐंबुलेंस के जरिए जिला चिकित्सालय में जाकर भर्ती कराया जा रहा है। उन्होनंे बताया कि दरकौला में 76 मरीजों की जांच की गई है। तथा 15 मरीजों की मलेरिया डेंगू, तेज बुखार वालों को सीवीसी जांच कराई है। इसके अलावा रामपुर में भी शिविर लगा हुआ है। जहां लोगों का उपचार जारी है।