सासनी- 31 अक्टूबर। भारत स्काउट एवं गाइड उत्तर प्रदेश जनपद हाथरस के तत्वाधान में जिला मुख्यायुक्त उप शिक्षा निदेशक डॉ ऋचा गुप्ता, अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक रितू गोयल के निर्देशन में बांग्ला इंटर कॉलेज मे पांच दिवसीय तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का समापन कियागया।
इतवार को कार्रक्रम समापन के दौरान जनपद के विभिन्न विद्यालयों के स्काउट गाइड प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण में धीरेंद्र प्रताप सिंह जिला संगठन आयुक्त एच.डबल्यू.बी व विकास कुमार द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम में स्काउट गाइड प्रार्थना,झंडा गीत, ध्वज शिष्टाचार, गांठे, बंधन, तंबू ,टेंट, पुल टेंट, प्राथमिक चिकित्सा सहायता, सेल्यूटल, ताली बजाना, गजट बनाना आदि का प्रशिक्षण दिया गया। आखिरी दिन ममता उपाध्याय जिला आयुक्त गाइड प्रधानाचार्य, राजेश कुमार प्रजापति सहायक प्रादेशिक संगठन कमिश्नर अलीगढ़ मंडल, राजेश शुक्ला प्रधानाचार्य कार्यक्रम संयोजक की देखरेख में सर्व धर्म प्रार्थना सभा के साथ दीक्षा संस्कार व सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। जिसमें राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के महान प्रतिपालक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। प्रधानाचार्य राजेश शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया। इस अवसर पर सोनाली वाष्र्णेय डी. ओ.सी गाइड, यूनिट प्रभारी संजीव कुमार, जसराम सिंह, गाइड कैप्टन में कंचन रानी चतुर्वेदी, श्रीमती कमलेश यादव, राजवती, सुश्रीआसमा, इकबाल, अर्चना मिश्रा, जीनत आदि का विशेष सहयोग रहा।
