अतुल कुमार के साथ सुषमा देवी की शादी पांच महीने पहले हुई थी
✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️✍️
पत्रकार आशुतोष तिवारी की रिपोर्ट
कंधई /प्रतापगढ़
दानव रूपी दहेज समाज का पीछा नहीं छोड़ रहा। आज फिर एक नवविवाहिता दानव रूपी दहेज की बेदी का शिकार हुई। दानव रूपी दहेज ने समाज को ऐसे चंगुल में फसाया है जहां से निकलने का कोई रास्ता नहीं है और अगर है भी तो सीधे मौत के मुंह में जाने का रास्ता।आप को बता दें कि कंधई थाना क्षेत्र अंतर्गत नारायनपुर के अतुल कुमार पुत्र केशव प्रसाद की शादी सुषमा पुत्री राम आसरे निवासी गांव भिवनी थाना पट्टी के साथ 11 मई 2021 को हुई थी।सुषमा के पति व उसकी सास उसे आए दिन एक ही बात को लेकर टोकती रहती थीं कि आपके पिता ने हमें अभी ₹100000 व एक गाड़ी नहीं दिया है और उनके पति अतुल भी आए दिन अपनी मां का ही पक्ष लेकर उसे एक ही बात का ताना मारता रहता था जिससे वह तंग आकर आज अपने आप को दानव रूपी दहेज के आगे बेबस होकर आग के हवाले कर दिया। घटना आज सुबह 11:30 बजे की है। परिजनों का कहना है कि घटना की सूचना हमें गांव के किसी व्यक्ति द्वारा मिली। परिजनों ने कंधई थाने पर ससुराल पक्ष के लोगों पर आरोप लगाते हुए लिखित तहरीर दी है और न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस जांच में जुटी।