हरदोई: वैसे तो लोग अक्सर बच्चों का जन्मदिन कैंडल जलाकर,केक आदि काटकर मनाते हैं, लेकिन महेशपुर निवासी प्राइवेट विद्यालय के एक शिक्षक ने अपने बच्चे के जन्मदिन पर एक अनूठी पहल शूरू की है। जो क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा बनी है।
महेशपुर मजरा लालपालपुर निवासी प्राइवेट शिक्षक अरबिंद कुमार शुक्ला क्षेत्र के ही एक प्राइवेट विद्यालय में शिक्षक है। वह और उनकी पत्नी प्रकृति प्रेमी भी हैं। अरविंद बताते हैं उनको पेड -पौधों से बेहद लगाव है,शुक्रवार को उनके इकलौते बेटे सुयश का पहला जन्मदिवस था। जिसको वह अन्य लोगों की तरह नहीं मनाना चाहते थे, जिस कारण उन्होंने बेटे के जन्मदिवस पर बेटे के साथ ही आम,पीपल और नीम आदि के पांच पौधे रोपित किए।साथ ही उन्होंने यह प्रण भी किया की वह प्रत्येक वर्ष इसी दिन पौधे रोपित करेंगे और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करेगें,साथ ही कहा की वह अपने बेटे की तरह ही इन पौधों की देखभाल करेंगे। इस बाबत जब उनसे इसका उद्देश्य पूछा गया तो उन्होंने कहा की एक वृक्ष पुत्र से कहीं बढ़कर होता है। आज बच्चों की तरह ही हम सबको इन पेड पौधों की भी देखरेख करनी चाहिए। जिस प्रकार एक संस्कारी बालक परिवार और कुल का नाम रोशन करता है उसी प्रकार ही ये पेड़ -पौधे भी हमारी दुनियां और जीवन को सुंदर बनाते हैं।
