हरदोई: त्यौहारों के दृष्टिगत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मिलावटी खाद पदार्थों के खिलाफ चलाया अभियान, गोपामऊ स्थित अतुल भारद्वाज की दुकान से पैक्ड नमकीन व विनय की दुकान से मखाना का नमूना तथा टड़ियावां स्थित जयप्रकाश की दुकान से सरसो का तेल का नमूना संग्रहित किया गया, खुला होने के कारण लगभग लगभग (32 टिन) 479 ली0 सरसों का तेल को सीज करके विक्रेता की अभिरक्षा में दिया गया, टीम में अभिहित अधिकारी,मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी,खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिरुद्ध सिंह गंगवार,अजीत सिंह,रामकिशोर,अनुराधा कुशवाहा,खुशीराम सहित सुरक्षाकर्मी शामिल रहे।
