हरदोई: खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा नवरात्रि व दशहरा त्यौहार पर मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध एक अभियान चलाया गया, अभियान में मानपुर बेहटागोकुल स्थित अरविंद की दुकान से पैक्ड सेंवई, जितेन्द्र कुमार की दुकान से रोस्टेड रामदाना पैक्ड, रामप्रकाश गुप्ता की दुकान से साबूदाना पैक्ड, उमेश की दुकान से बेसन, विकास गुप्ता की दुकान से छुहारे का नमूना संग्रहित किया गया तथा शिरोमणि नगर में राम लड़ैते की दुकान से बेसन का नमूना संग्रहित किया गया, टीम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एके पाठक,खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुरुद्ध सिंह गंगवार,खुशीराम,रामकिशोर,अनुराधा कुशवाहा,घनश्याम वमऻ व सुरक्षा कर्मी शामिल रहे, खाद्य विभाग द्वारा छापेमारी की जानकारी अभिहित अधिकारी सतीश कुमार ने दी।
