हरदोई: आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के आदेश व जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिला अभिहित अधिकारी हरदोई द्वारा गठित टीम ने आगामी त्यौहार दीपावली,दशहरा के दृष्टिगत मिलावटी खाद्य पदार्थों के विरुद्ध अभियान चलाया, जिसमें शाहाबाद संभा बाजार स्थित लोधी किराना स्टोर से कुट्टू का आटा पैक्ड व मखाना पैक्ड,राठौर किराना से साबूदाना का नमूना संग्रहित किया गया, लोधी किराना पर लगभग 27 किलोग्राम एक्सपायर्ड नमकीन जिसकी कीमत लगभग 4 हजार रुपये की नष्ट करवाई गई, सभी नमूनों को जांच हेतु पैक्ड कर बरेली खाद्य विभाग भेजा जाएगा, खाद्य विभाग की टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिरुद्ध गंगवार,खुशीराम, रामकिशोर,अनुराधा कुशवाहा व अजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
