सासनी- 12 अक्टूबर। दुर्गा महानवमी, दशहरा, दीपावली आदि त्यौहारों के मद्देनजर खाद्य विभाग टीम ने सासनी में छापेमारी कर दुकानों से सेंपल जुटाए।
मंगलवार को एसडीएम विजय शर्मा के नेतृत्व में ं खाद्य विभाग की टीम ने सासनी की परचून की दुकानों पर की छापे मार कार्रवाई। जिसमें खाद्य विभाग की टीम से आए अधिकारियों ने परचून की दुकान पर बिक रहे खाद्य तेल घी, एवं अन्य प्रकार के सामन का सेंपल लिया। खाद्य विभाग की छापेमारी से सासनी की अन्य दुकानदारों में खलबली मच गई। दुकानदार अपनी दुकानों को बंद कर भाग गये कुछ दुकानदार दुकानों में बंद हो गये। छापेमारी करने आई टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीएन कटिहार, राकेश कुमार, केएल वर्मा, सुरेश कुमार, अरविन्द कुमार, खाद्य सुरक्षा अधिकारी आदि मौजूद रहे।
