सासनी- 11 अक्टूबर। आगरा अलीगढ रोड स्थित सीमेक्स इंटरनेशनल स्कूल के निकट अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार दिनेश पुत्र बिहारी सिंह, श्याम बाबू पुत्र राजेंद्र सिंह, राजू पुत्र राजेंद्र, निवासीगण महामुदपुर बरसे, बाइक द्वारा सासनी की ओर जा रहे थे। बताते है। कि जैसे ही वह गांव के निकट सीमैक्स इंटर नेशनल स्कूल के निकट पहुंचे वैसे ही पीछे से अज्ञात वाह ने ने टक्कर मार दी। जिससे वह सडकपर गिरकर घायल हो गये। घटना की जानकारी होने पर जुटी राहगीरों की भीड ने पुलिस को फोन से घटना की सूचना दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
दूसरी ओर हाथरस के शहजादपुर निवासी जीतू पुत्र चरण सिंह अपनी बाइक पर सवार होकर सासनी से अपने गांव हाथरस जा रहा था। जैसे ही वह बाइक द्वारा सीमेक्स इंटरनेशनल स्कूल के निकट पहुंचा तो जीतू की बाइक में पीछे से इको कार ने मारी टक्कर। टक्कर लगने से जीतू रोड पर गिर कर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस के जरिए घायल को उपचार हेतु सीएचसी भिजवाया। उधर मौका पाकर कार सवार कार सहित फरार हो गया। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी।
