हरदोई: विकास खण्ड कछौना के अंतर्गत ग्राम गेसिंगपुर स्थित होरीलाल इण्टर कॉलेज में शनिवार को सामाजिक उन्नति संस्था के तत्वाधान में नि:शुल्क नेत्र एवं दन्त चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, शनिवार कों शिविर का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक बसंत सिंह ने किया, उन्होंने इस अवसर पर कहा इन शिविरों से ग्रामीण क्षेत्र की आम जनमानस को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है, समय पर सही बीमारी का पता चलने से सही इलाज हो जाता है। डॉक्टर की टीम द्वारा 200 छात्रों का स्वास्थ्य परीक्षण व निशुल्क दवाएं उपलब्ध कराई गई, दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अमोन्द्र सिंह ने बताया मुँह व दातों की सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर संजय कुमार गौतम ने कहा कोविड-19 महामारी के चलते बच्चों को घर पर रुकने के कारण ज्यादातर समय मोबाइल का प्रयोग करने से आंखों पर प्रतिकूल असर पड़ा है, क्योंकि उचित देखभाल की आवश्यकता है मोबाइल व टीवी का प्रयोग कम करें, कोई समस्या आने पर दवा लेना चाहिए। झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज नहीं कराना चाहिए, जिसका शरीर पर गलत इलाज से दुष्प्रभाव पड़ता है अनजाने में कई बीमारियों का शिकार हो जाते हैं, संस्था के सचिव अशोक कुमार ने बताया हमारी संस्था हमेशा वंचित लोगों की सहायता के लिए लोगों में जागरूकता अभियान चलाकर मानवता के लिए हमेशा सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से कार्य कर रही है, संस्था के इस कार्य की लोगों ने काफी सराहना की।
