सासनी- 1 अक्टूबर। 24 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चले सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 93 पर हाईवे टीम के द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रमांे के साथ ब्लैक स्पॉटों के निरिक्षण व तात्कालिक सुधार को करने के सरहनीय कार्य के साथ साथ टोल प्लाजा मडराक पर निशुल्क नेत्र व सामान्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शुक्रवार को लगाए गये शिविर में वाहन चालकों सहित 95 लोगों की निःशुल्क नेत्र जांच की। चिकित्सकों द्वारा चिकित्सकीय निर्देशों के साथ दवाईया भी उपलबध कराई गयी। शिविर में टोल प्लाजा मैनेजर हेमंत राजपूत ,इंजीनियर रोहित शर्मा ,कपिल शर्मा ,पट्रोलिंग ऑफिसर सुनील, विवेक व स्वास्थ्य विभाग के श्री निवास गुप्ता, रावेन्द्र चंदेल ,ओमवीर सिंह वैभव सक्सेना, विनोद वर्मा आदि मौजूद रहे .
