सासनी- 2 अक्टूबर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन में माननीय जनपद न्यायाधीश महोदया श्रीमती मृदुला कुमार के आदेशानुसार ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ का शुभारम्भ श्रीमती चेतना सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस की उपस्थिति में जनपद न्यायालय, हाथरस के वरिष्ठ समाजसेवी व स्वंयसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण द्वारा जनपद न्यायालय हाथरस से प्रभातफेरी प्रारम्भ की गयी, जिसे जनपद हाथरस के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण के उपरान्त जनपद न्यायालय हाथरस पर स्थिगित की गयी।
शनिवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधनमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जन्मोत्सव पर जिला न्यायालय हाथरस में वीडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम माननीय जनपद न्यायाधीश महोदया श्रीमती मृदुला कुमार व माननीय प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय श्री अखिलेश दुबे जी द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को माल्यापर्ण किया गया। इस अवसर पर जनपद हाथरस के समस्त न्यायिक अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गाॅधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी को पुष्प अर्पित किये गये। आजादी का अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली में महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द जी एवं भारत के माननीय मुख्य न्यायाधीश महोदय श्री एन0वी0 रमना जी द्वारा किये जाने के उपरान्त जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हाथरस के तत्वाधान में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ का उद्घाटन माननीय जनपद न्यायाधीशध्अध्यक्ष महोदया श्रीमती मृदुला कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय हाथरस एवं जनपद के समस्त न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं अन्य श्रोतागण उपस्थित रहें। कार्यक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष महोदया श्रीमती मृदुला कुमार ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन मंे कहा कि आज हम सब भारत की आजादी का अमृत महोत्सव मना रहें है। उन्होंने कहा कि माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का गठन वर्ष 1987 में हुआ था। इसका मुख्य उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति जानकारी अथवा पैसे के अभाव में न्याय पाने से वंचित न रह जाये। इसलिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, तालुका विधिक सेवा समिति के अधिकारीगण, सदस्यगण, पैनल अधिवक्ता, समाजसेवी एवं स्वंयसेवी संस्थाओं के व्यक्ति जन-जन तक जानकारी उपलब्ध कराये जाने हेतु गाॅव-गाॅव शहर-शहर में शिविरों को आयोजन कर प्रत्येक व्यक्ति को दिनांक 02.10.2021 से 14.11.2021 तक विधिक सहायता एवं जागरूकता के बारे जानकारी प्रदान किया जाता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती चेतना सिंह ने अपने वक्तव्य में सभी उपस्थित महानभावों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि हम माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में एवं माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय के आदेश के अनुपालन में गाॅव-गाॅव, शहर-शहर, बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन, पोस्ट आफिस, वैक्शीन केन्द्र, अस्पताल इत्यादि सभी जगह जन-जन को प्राधिकरण के उद्देश्यों की जानकारी उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से शिविरों को आयोजन तथा समाजसेवी, स्वंयसेवी सस्थाओं, पैनल अधिवक्ता एवं विधि छात्रों के सहयोग से जनमानस को जानकारी उपलब्ध करायें, जिससे जनपद हाथरस का कोई भी व्यक्ति जानकारी के अभाव में न्याय पाने से वंचित न रह जाये। हमारा यह भी उद्देश्य रहेगा कि हम अधिक से अधिक व्यक्तियों को उनकी समस्याओं का समाधान करायें।
जिला न्यायाधीश श्रीमती मृदुला कुमार ने झण्डी दिखा कर साईकिल रैली को जनपद न्यायालय, परिसर हाथरस से रवाना किया जो जनपद हाथरस में भ्रमण करते हुये जनमानस को प्राधिकरण के उद्देश्यों की जानकारी करायी एवं उपलब्ध जनता को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पम्पलेट्स भी वितरित किये गये। जनपद हाथरस की समस्त तहसील विधिक सेवा समितियों सादाबाद, सिकन्द्राराऊ, हाथरस एवं सासनी द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी तथा आजादी का अमृत महोत्सव का उद्घाटन एवं साईकिल रैली अपनी-अपनी तहसीलों में निकाली गयी तथा पम्पलेट्स भी वितरित किये गये।
