सासनी- 2 अक्टूबर। सासनी रूदायन मार्ग पर स्थित अंबेडकर पार्क वाचनायलय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री का जन्मोत्सव बडी धूम धाम से मनाया गया। यहां उनके जीवन पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई तथा देश और समाज में फैल रही तमाम बुराईयों को दूर करने की शपथ ली गई।
शनिवार को वक्ताओं ने कहा कि दोनो महान विभूतियों ने अपना सरवस्व जीवन देश सेवा में समर्पित कर दिया और हमें एक नई राह दिखाई। इस दौरान छात्रों में बाद-विवाद प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। इस मौके पर कमेटी की ओर से राजेश बौद्ध तथा पुस्तकालय की संचालक समिति की ओर से सौरभ आनंद वचनालय की ओर से आकाश ने सर्वप्रथम गांधी जी एवं लालबहादुर शास्त्री के छबिचित्रों पर माल्यार्पण किया। इस दौरान तरूण कुमार, शनि, प्रीति, विशाल, आकाश, लकी, अमित, अमन, विशाल सौरभ आनंद, सत्येन्द्र, ज्ञान कुशवाहा, रोहित, विष्णु, चंद्रबोस आदि मौजूद थे।
