मडराक 2 अक्टूबर। नगर पंचायत मडराक में अधिशासी अधिकारी संग नगर पंचायत वरिष्ठ लिपिक के नेतृत्व में गांधी जयंती मनाई गयी। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी ने सभी नगर पंचायत कर्मियों को अच्छा कार्य करने पर प्रमाण पत्र भेट कर सम्मानित किया। बता दें कि आज 2 अक्टूबर को दो महापुरुष राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री की जयंती है। दोनो महापुरूषो की जयंती को मडराक नगर पंचायत मे बड़े ही धूम धाम से मनाया गया । अधिशासी अधिकारी अंजनेय मिश्रा व नगर पंचायत वरिष्ठ लिपिक अश्विनी शर्मा ने महापुरूषो की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला एवं अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर पंचायत मे तैनात कर्मियों के साथ साथ गलियों में घर घर जाकर कूड़ा बटोरने वाले सफाई कर्मचारीयो के अच्छे काम को देख प्रमाण पत्र भेट कर सम्मानित किया। वहीं सफाई कर्मियों से कहा की सभी अपने अपने वार्डो मे सफाई पर ध्यान दे तथा उपस्थित लोगो से अपील करते हुए कहा की सभी नगर पंचायत वासियों की जिम्मेदारी है गंदगी ना फैलाए और ना फैलने दे। अगर कही कोई कर्मचारी लापरवाही करता है तो उसकी नगर पंचायत मे शिकायत करें। इस मौके पर गौशाला मुख्य संरक्षक विमल महाजन, सुपरबाइज वेद मिश्रा, पंकज कुशवाहा, हरेन्द्र उपाध्याय, लिपिक योगेंद्र चैधरी आदि मौजूद रहे।
