सासनी- 2 अक्टूबर। गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान हाथरस में ऋचा गुप्ता जिला मुख्यायुकत उप शिक्षा निदेशक की उपस्थिति में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।
शनिवार को आयोजित कार्रक्रम में धीरेन्द्र प्रताप सिंह जिला संगठन आयुक्त स्काउट द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा संपन्न कराई गई।राष्ट्र नायको को माल्यार्पण के बाद प्राचार्य महोदया ने गांधीजी एवं शास्त्री जी के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला तथा उनके आदर्शों पर चलने की सीख दी साथ ही स्काउट गाइड की उपयोगिता बेसिक शिक्षा में छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक सिद्ध होगी। राजेश कुमार प्रजापति सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त अलीगढ मंडल ने प्रशिक्षुओं द्वारा लगाए गए टेंट का निरीक्षण किया और भारत सरकार द्वारा चलाया जा रहा है क्लीन इंडिया मे स्काउट गाइड की भूमिका के बारे मे अवगत कराया। इस अवसर पर सोनाली वार्ष्णेय जिला संगठन आयुक्त गाइड, प्रेमपाल सिंह पूर्व डीटीसी, ट्रेनर विकास कुमार,रूपेश गौतम तथा डाइट के लेक्चरर में संजीत भारती, राज किशोर यादव, राजू कुमार, अमित कुमार, कुलदीप सिंह, देवराज सिंह,जितेन्द्र कुमार सिंह, कृष्ण गोपाल,चरणजीत सिंह,मुकेश यादव लोकेंद्र सिंह एवं उमा कुमारी, अर्चना, सरिता वर्मा, तथा शिक्षणेत्तर शिक्षणेत्तर कर्मचारियों में शक्ति प्रताप सिंह, पीयूष कुलश्रेष्ठ, संकल्प उपाध्याय, दीपक शर्मा, राजकुमार निमेष पटल सहायक, बबली सिंह एव राज कुमार दिक्षित, धीरज पाठक परिचारक व डीएलएड के समस्त प्रशिक्षु उपस्थित रहे।
