*कंधई/प्रतापगढ़*
कंधई थाना क्षेत्र के दीवानगंज चौकी अंतर्गत लोनियापुर गांव निवासी सीताराम 30 वर्ष पुत्र राउरदीन का विवाह सरखेल पुर निवासी पारुल 28 वर्ष के साथ 7 साल पहले हुई थी।सीताराम मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता था। इसी बीच उसकी पत्नी का सीताराम के रिश्तेदार जो लंभुआ के रहने वाले थे उनके पड़ोस में एक युवक से पारुल का मोबाइल द्वारा बातचीत शुरू हुई जो आगे चलकर प्रेम प्रसंग में बदल गया। इसी बीच मौका पाकर सीताराम की पत्नी का प्रेमी जो अक्सर इसके घर आता जाता था 24/10/ 2021 को दोपहर 12:00 बजे रू 20,000 नकदी व गहना समेत पारुल और उसकी बेटी सौम्या 2 वर्ष को लेकर फरार हो गया। परिजनों की मानें तो सभी लोग मेहनत मजदूरी के लिए बाहर गए थे और सीताराम भी मजदूरी करने गया था। शाम को जब वापस लौट कर आया तो अपनी पत्नी को ढूंढने लगा लेकिन उसका कहीं पता नहीं लग सका। सीताराम के दो बच्चे हैं जिनमें बेटा युग 5 वर्ष बड़ा और पुत्री सौम्या 2 वर्ष छोटी है। परिजनों द्वारा खोजबीन के बाद जब पता नहीं लग सका तो कंधई थाने पर आकर उक्त युवती के संबंध में तहरीर दी और और कोतवाल से अपनी पत्नी को बरामद करने की गुहार लगाई। कंधई पुलिस फोटो और तहरीर के आधार पर जांच में जुटी।