छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा,गरुवा, घुरवा,बाड़ी मस्तूरी विकास खण्ड के ग्राम वेदपरसदा मे आदर्श गौठान संचालित है जिसमे गोवर्धन पुजा किया गया जिमसे मुख्य रूप से गौठान अध्यक्ष, सरपंच प्रतिनिधि, महिला सहायता समुह के व्दारा पुजा किया गया
और पशुधन विकास विभाग के विकास खण्ड गौठान नोडल अधिकारी डां.एम.के.यादव एवं गौठान नियंत्रण अधिकारी डां. पी.के.अग्निहोत्री के मार्गदर्शन और अरविंद कुमार खुंटे जी गौठान प्रभारी एवं कर्मचारियो के व्दारा गौठान मे शिविर लगाकर दवाई वितरण और अन्य विभागीय योजनाओ की जानकारी दी गई जिसमे मुख्य रुप से पशुधन विकास विभाग के कर्मचारी जितेन्द्र कुमार यादव,ओमप्रकाश मिश्रा , नरेन्द्र जांगड़े और ग्राम वेदरसदा के ग्रामीण लोग काफी संख्या मे उपस्थित थे