*करहल/मैनपुरी**प्रधान राजेश शाक्य ने अंबेडकर पार्क नानमई में सौंदर्यीकरण कराया**गांव की खूबसूरती में चार चाँद लगाएगा अंबेडकर पार्क राजेश शाक्य प्रधान**करहल:-* ग्राम पंचायत मोहब्बत पुर नगरिया से ग्राम प्रधान राजेश शाक्य ने ग्राम पंचायत के गांव नानमई में अंबेडकर पार्क का सौंदर्यीकरण कार्य कराया जा रहा वही प्रधान ने हमारी R.M.S.T भारत की टीम से बात करते हुए कहा कि गांव नानमई ग्राम पंचायत व अंबेडकर पार्क सम्मलित हैं जिनकी हालत बहुत खराब थी हमने सर्व प्रथम पार्क व ग्राम पंचायत का सौंदर्यीकरण कार्य शुरू करा दिया है वही पूर्व प्रधान ने जो हम पर पेड़ काटने का आरोप लगाया था बो बेबुनियाद हैं हम एक तरफा चुनाव जीते थे वही हमारे विरोधी पूर्व प्रधान को मात्र ग्यारह वोट मिले थे।इसलिए हमारे हर काम मे पूर्व प्रधान रोड़ा बनता हैं। हम सिर्फ विकास करेंगे चाहे कितनी भी मुशीबतों से लड़ना पड़े।
Related Posts
-
नागदा को जिला बनाया जाएगा उन्हेल तहसील बनेगी, स्वेच्छा से शामिल होने वाली तहसीलों को नए जिले में शामिल किया जाएगा, मुख्यमंत्री ने विकास पर्व पर नागदा में की घोषणानागदा को जिला बनाया जाएगा उन्हेल तहसील बनेगी, स्वेच्छा से शामिल होने वाली तहसीलों को नए जिले में शामिल किया जाएगा, मुख्यमंत्री ने विकास पर्व पर नागदा में की घोषणा Entertainment