सासनी- 18 अक्टूबर। गांव हडौली मंे अभी बुखार आदि बीमारियों का दबदवा बना हुआ हैं जिसे लेकर स्वास्थ्य विभाग निरंतर गांव में टीम भेजकर शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाओं का वितरण कर उपचार कर रहे है। वहीं ग्रामीणों को सलाह दी है कि यदि किसी की हालत बिगडती है तो वह ऐंबुलेंस 108 के जरिए जिला अस्पताल में भर्ती हो सकता हैं वहां उसका उपचार किया जाएगा।
सोमवार को गांव हडौली में टीम द्वारा शिविर लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और वहां लोगों को दवायें बांटकर उनका उपचार किया। चिकित्सा प्रभारी डा. एसपी सिंह ने बताया कि टीम द्वारा गांव में जाकर मृतका कुमारी खुशी 14 पुत्री राज बहादुर एवं किशन प्यारी पत्नी अमरजीत के घर जा कर परिजनों से हाल जाना और उन्हें तथा गांव में साफ सफाई के लिए जानकारी दी तथा जहां घरों के बर्तनों या अन्य जगहों पर ं कई दिन से पानी भरा था उसे निकलवाया और प्रधान द्वारा ऐंटी लार्वा दवाओं का छिडकाव कराया तथा लोगों को बुखार के बारे में जागरूक करते हुए उपचार की जानकारी दी। इस दौरान डा. एमआई आलम, डा. सौरव बंसल, डा. अलका डा. इंदु, डा. सरस्वती, प्रदीप, लैब असिस्टेंट ओमप्रकाश, प्रमोद, अंशुल, आशीष शर्मा, फार्मासिस्ट मनवीर आदि मौजूद थे।
