सासनी- 28 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा 100करोड़ वैक्सीनेशन पूर्ण होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सासनी पर चिकित्सा योद्धाओं का सम्मान किया गया।
गुरूवार को स्वागत करते हुए चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी और चिकित्सक अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान की रक्षा कर रहे हैं ऐसे में यह स्वास्थ्य योद्धाओं की श्रेणी में आते हैं और योद्धा का सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य बनता है। इस दौरान विपुल लुहाड्या, दीपेश भारद्वाज तथा अन्य भाजपाई मौजूद थे।
