सासनी- 18 अक्टूबर। दो दिन से जारी बरसात ने किसानांे के माथे पर चिंता की लकीरें खंींच दी हैं किसानों की तमाम फसल बर्वाद होने के कगार पर हैं जहां तक धान की फसल के बारे में कहा जाए तो किसान को भारी नुकसान झेलना पड सकता है।
बता दें कि बरसात के कारण मौसम के तापमान में गिरावट तो आई है।जहां एक तरफ जहां शहरी लोग इस मौसम का लुफ्त उठा रहे है। तो वहीं किसान इस बारिश से काफी मायूस है बारिश के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है। खेत में धान की कटी पड़ी फसल बारिश से गीली हो कर बेकार हो गई है। खेतों में खडे तिल एवं अन्य फसलें भी बर्वादी की ओर है। किसानों ने सरकार से बरसात से होने वाले नुकसान की भरपाई के लिए किसानो ने बताया कि बरसात से मौके पर लगभग 50 प्रतिशत फसल बर्वाद हो गई है। इस कारण किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
