हरदोई: हाईटेक व्यवस्था पर पुलिस विभाग प्रश्नचिन्ह खड़ा करता नजर आ रहा है, प्रार्थी उवैद खान ने 29 सितम्बर कों लोनार थाने में ऑनलाइन चरित्र प्रमाण पत्र का आवेदन किया, जिसका ऑनलाइन आवेदन क्रमांक नंबर 316492126408 है, उसके एक सप्ताह बाद पूर्व में कोतवाल रहे रंधा सिंह कों तीन बार सूचित किया, कोतवाल ने तीसरी बार में जवाब दिया कि थाने से रिपोर्ट लगकर जा चुकी है, आपके चरित्र प्रमाण पत्र के सत्यापित व जाँच करने की जिम्मेदारी स्थानीय बावन चौकी प्रभारी राजेश्वर त्रिपाठी कों दी गई है, लोनार थाने से प्रार्थी के पास 10 अक्टूबर कों फ़ोन आया कि प्रधान द्वारा निर्गत चरित्र,आधार व एक फोटो स्थानीय पुलिस कों उपलब्ध कराना है, प्रार्थी ने 11 अक्टूबर कों सभी दस्तावेज चौकी प्रभारी राजेश्वर त्रिपाठी के सामने आरक्षी तेजवीर सिंह गोला कों उपलब्ध करा दिए, लेकिन अभी तक स्थानीय थाने से जाँच प्रचलित है, और रिपोर्ट लगकर CCTNS कार्यालय तक नहीं जा सकी है, जबकि 13 अक्टूबर कों चरित्र डीसीआरबी पहुंचा जहां से सभी रिपोर्ट लगा दी गई है, लेकिन पता नहीं ऐसा क्या है जो लोनार थाने से चरित्र की रिपोर्ट अभी भी पेंडिंग दिखा रही है, करीब एक माह बीतने कों है लेकिन लोनार पुलिस रिपोर्ट लगाने में असमर्थ है, और शासन की हाईटेक कार्यप्रणाली कों बदतर साबित कर रही है, ये कोई पहला मामला नहीं है जब एक माह बीतने जा रहा है, ऐसे सैकड़ों लोग आपको मिल जाएंगे जिन्हें चरित्र प्रमाण पत्र बनवाना है, और वो थाने तथा पुलिस कार्यालय के महीनों चक्कर लगाते रहते है, और हाईटेक पुलिस कार्यप्रणाली होने के वाबजूद उन्हें चरित्र बनवाने के लिए उदास होकर घर जाना पड़ता है, जब सम्बंधित पुलिसकर्मियों की मर्जी होती है तब चरित्र पर रिपोर्ट लगाते है, प्रार्थी थाने और पुलिस कार्यालय के चक्कर लगाकर मायूस नजर आते है, और कही न कही पुलिस विभाग के साथ ही शासन की कार्यप्रणाली कों कोसते है, जबकि शासन का निर्देश है कि बगैर दौड़ भाग किए प्रार्थी कों चरित्र 10 से 15 दिनों में उपलब्ध हो जाना चाहिए, लेकिन फिर भी महीनों चरित्र न बन पाना संदेह के घेरे में है, पुलिस विभाग की वजह से प्रदेश सरकार की भी छवि धूमिल हो रही है, लेकिन एक तरफ हरदोई के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार का ये कहना है कि एक सप्ताह के अंदर चरित्र आवेदक कों मिल जाता है, फिर सवाल ये उठता है कि एक सप्ताह में चरित्र बन जाता है तो प्रार्थी महीनों चक्कर क्यों लगाता है.
