सासनी- 10 अक्टूबर। मानव कल्याण संस्था पदाधिकारियों ने कोतवाली चैराहे पर लगने वाले जाम तथा अन्य समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन एसडीएम विजय शर्मा को सौंपा।इतवार को सासनी कोतवाली चैराहे पर एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में पदाधिकारियों ने कहा है कि कोतवाली चैराहे पर जाम लगने के कारण दुर्घटनायें होने तथा लोगों को परेशानियों का सामना करना पडता है।ं जबकि 6 साइट से वाहनों का आवागमन होता है। जिससे चैराहे की जाम की स्थिति बनी रहती है। इसी कारण एंबुलेंस वाले मरीज को समय से अस्पताल नहीं पहुंच पाते हैं और स्कूली बच्चे भी समय से स्कूल पर नहीं पहुंच पाते हैं। कोतवाली के आसपास सर्किल के चारों तरफ अवैध रूप से टेंपो फल आदि के ठेले लगाने वाले अतिक्रमण कर सडक को घेर लेते हैं। अवैध रूप से खड़ी रहने वाले टेंपो वाले अंडे ठेले वाले को हटाकर चैराहे पर बीच में गोल चक्कर सर्किल रेट लाइट लगवाई जाए। जिससे लगने वाले जाम से निजात मिल सके तथा यहां से निकलने वाले को किसी भी परेशानी का सामना न करना पडे। और दुर्घटना रोकने के लिए सर्किल बेल रेड लाइट लगवाई जाए। जिससे लगने वाले जाम से निजात मिल सके तथा आने जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। ज्ञापन देने वालों में निर्देशक निर्देश चंद्र वाष्र्णेय, पुनीत पोद्दार, राजीव बासनी, नरेश वाकडे, वकील वाष्र्णेय, विवेक उपाध्याय नीरज वाष्र्ण़ेय, राजकुमार अग्रवाल सुरेंद्र वाष्र्णेय, एसएचओ गौरव सक्सेना, नरेश अग्रवाल, पुनीत पोद्दार, जगदीश पंकज, विष्णु गौतम, अनिल वाष्र्णेय, अनिल कुमार वाष्र्णेय, राजेश नरूला, डॉ रघुकुल तिलक दुबे, विकास शर्मा, तरुण अग्रवाल, मुकेश वाष्र्णेय, मुकेश वाष्र्णेय, रामस्वरूप कुशवाहा, देवकीनंदन उपाध्याय, ज्ञानेंद्र कुशवाह, धर्मेन्द्र वाष्र्णेय, डॉ विकास सिंह, विपुल लुहाड़िया, विलतेश गुप्ता, संदीप चैधरी, प्रदीप कुमार वाष्र्णेय, कृष्ण गोपाल शर्मा, आदि मौजूद थे।
